हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज किस चुनाव क्षेत्र सेसंबंधित है?
GK-24c-F8
24c न्यूज़ पर सामान्य ज्ञान से सबंधित प्रश्नों की एक श्रृंखला शुरू की गई है। यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों तथा अन्य विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए भी उपयोगी व रुचिकर होंगे।
1. अग्रोहा धाम किस कारण से पूरे भारत मे जाना जाता है?
(A) महाराजा अग्रसेन के कारण से
(B) मौर्य वंश के कारण से
(C) हर्षवर्धन के कारण से
(D) स्वामी दयानंद के कारण से
2. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज किस चुनाव क्षेत्र से संबंधित है?
(A) अंबाला कैंट
(B) सोनीपत
(C) फरीदाबाद
(D) कोई नहीं
3. चालीस हाफिज का मकबरा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) महेंद्रगढ़
(B) पलवल
(C) हिसार
(D) फतेहाबाद
4. ताजेवाला नामक स्थान से हरियाणा की कौन सी नहर निकाली गई है?
(A) पश्चिमी यमुना नहर
(B) गुडगाँव नहर
(C) भिवानी नहर
(D) भाखड़ा नहर
5. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना की थी?
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) मनोहरलाल
(D) कोई नहीं
Answer Key:- 1- A, 2- A, 3- C, 4- A, 5- A
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी