तहसील कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा किए गए हैं
तहसील महम एवं उप तहसील लाखनमाजरा के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की भूमि के पंजीकरण कार्य के उद्देश्य से प्रस्तावित कलैक्टर रेट 2021-2022 प्रथम छ: माही के लिए जिला प्रशासन की वैबसाईट rohtak.govt.in व तहसील कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा किए गए हैं।
सब रजिस्ट्रार कम तहसीलदार गुलाब सिंह ने जन साधारण को सूचित किया है कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार तहसील महम एवं उप तहसील लाखनमाजरा के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की भूमि के पंजीकरण कार्य के उद्देश्य से प्रस्तावित कलैक्टर रेट 2021-2022 प्रथम छ: माही के लिए जिला प्रशासन की वैबसाईट rohtak.govt.in व तहसील कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा किए गए हैं। इस बारे में किसी व्यक्ति को कोई सुझाव या आपत्ति है तो वह एक माह के अंदर सब रजिस्ट्रार महम/ संयुक्त सब रजिस्ट्रार लाखनमाजरा के कार्यलय में दे सकतें हैं।
for more updates of area
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews