स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को पुनः स्कूल भेजने के लिए भी हुआ विमर्श

क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए गठित समन्वय समिति तथा टास्क फोर्स की मिटिंग मंगलवार को महम के लघु सचिवालय में हुई। बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग महम एवं लाखनमाजरा सीडीपीओ डा0 सुमन व वैशाली ने मिटिंग को संबोधित किया।

बैठक मे  जन स्वास्थय विभाग द्वारा उपमण्डल के सभी आंगनवाडी केन्द्रो में पेयजल कनेक्शन करने तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय बनवाने, आंगनवाडी केन्द्रो का दौरा करके उनकी कमियों को नोट कर दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता बैनिवाल स्कूल छोडने वाले बच्चों का स्कूलों में पुन: दाखिला करवाने और मिड-डे – मील राशन छात्रों तक  बटवाने के बारे में समीक्षा की गई।
       सीडीपीओ महम डा0 सुमन तथा लाखनमाजरा से वैशाली ने महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही स्कीमों जैसे पोषण अभियान के तहत किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों की ऊंचाई, किशोर लड़कियों और गर्भवती महिलाओं के वजन की जांच की जाती है।पोषण माह के तहत स्वच्छता, स्वस्थ आदतें, पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी तथा सुपरवाईजरस  व आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा शिशु देखभाल और परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं तथा बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना मुख्य रूप से शामिल है। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण दुरुस्त व सौ फीसदी होना चाहिए ताकि पोषण अभियान के तहत समय-समय पर उनकी सही तरीके से जांच करते हुए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।  
       बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी  महम सुनीता बैनिवाल,चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रियंका, जितेंद्र कुमार खंड आशा समन्वयक चिडी व आंगनवाडी सुपरवाईजर रसना दहिया, पुनम तथा रामरती मौजुद रही।

for more updates

 Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *