’द्रोणवल्लि हरिका’ किस खेल की महिला खिलाड़ी है?
1. ’द्रोणवल्लि हरिका’ किस खेल की महिला खिलाड़ी है?
(a) क्रिकेट
(b) शतरंज
(c) हाॅकी
(d) टेनिस
2. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थीं?
(a) 1945
(b) 1955
(c) 1950
(d) 1947
3. नीति आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1 जनवरी 2015
(b) 13 अप्रैल 2014
(c) 13 जून 2015
(d) फिलिप
4. नेता जी सुभाष चंद्र ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन कहां से आरंभ किया था?
(a) बर्मा से
(b) जापान से
(c) थाईलैंड
(d) सिंगापुर
5. सेठ रामकृष्ण डालमिया की सीमेन्ट फैक्ट्री हरियाणा के किस जिले में हैं?
(a) गुड़गांवा
(b) हिसार
(c) सोनीपत
(d) भिवानी
Answer Key:- 1.(b), 2.(c), 3.(a), 4.(d), 5.(d)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews