प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
महम
महम उपमंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में पीएम व सीएम के नाम ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने बिजली वितरण निगम परिसर में विरोध सभा का आयोजन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम परिसर तक गए। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी संघ तथा सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर किए इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान राय सिंह नहरा ने की। संचालन पब्लिक हेल्थ प्रधान धर्मराज घणघस ने किया। राय सिंह ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के दबाव में महंगाई भत्ता बहाल तो कर दिया, लेकिन ऐरियर नहीं दिया जा रहा। सरकार पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल नहीं कर रही और ना ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा। समान काम-समान वेतन के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी सरकार द्वारा लागू नहीं किया जा रहा। कर्मचारियों ने केंद्र तथा राज्य सरकार को कर्मचारी विरोधी बताया। कर्मचारियों को कर्मचारी नेता सुरेश राठी, जयभगवान, कैलाश, सुनील अहलावत तथा बंसीलाल आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भतेरी देवी, प्रकाशी देवी, विजय पाल मलिक, बलजीत पान्नू, जितेंद्र साहरण, संदीप, अमित सिवाच, सुनील मान, नंद किशोर व राजेश आदि भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews