हमले के आरोप में पुलिस ने किया मामला दर्ज
महम
महम के वार्ड दो निवासी रमेश पुत्र सूरजभान ने पुलिस को शिकायत दी है कि उस पर सरिए, ईंट व नुकीले हथियारों से हमला किया गया है। जब उसे इलाज के लिए महम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो आरोपी वहां भी पहुंच गए। आरोपियों में से एक ने उसके बेटे को थप्पड़ मारा। रमेश को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।
रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 16 अप्रैल की शाम लगभग छह बजे वह कुछ सामान लेने बाजार की तरफ आ रहा था। फरमाणा रोड़ पर महम निवासी बबलू ने उसके साथ गालीगलौच की। उसने मना किया तो बबलू के भाई कूकू व कूकू के लड़के मंदीप ने उस पर लोहे के सरिए, ईंट व नुकीले हथियार से हमला किया। वह बचाओ बचाओ चिल्लाया तो वहां कुछ लोग जमा हो गए तब आरोपी भाग गए।
रमेश का कहना है कि जब उसे इलाज के लिए महम के सामान्य अस्पताल ले जाया गया तो बबलू, कूकू व उसके लड़के व उनके साथ वहां भी पहुंच गए। आरोप है कि अस्पताल में भी बबलू ने रमेश के बेटे विजय को थप्पड़ मारा। दोनों पक्षों में पहले से तनाव था।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर, कार्रवाई आरंभ कर दी है। (अपराध)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews