विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
1. चौ. बंसीलाल कितनी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
2. पंजाब उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियंुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(a) बलदेव सिंह
(b) लाला श्यामलाला एडवोकेट
(c) सर शादीलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
3. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
(a) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
(b) ग्रैंड टर्मिनल, न्यूयार्क
(c) शिंघाई, चीन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
4. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व को सबसे बड़ा देश कौन सा है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रुस
(d) इनमें से कोई नहीं
5. वाटर पोलो खेल सबसे पहले किस देश में कब हुआ?
(a) 1764, अमेरिका
(b) 1890, कनाड़ा
(c) 1900, जर्मनी
(d) 1860, इग्लैंड
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(a). 2(c). 3(b). 4(c).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी