मिट्टी से बने हल का साक्ष्य हरियाणा के किस पुरास्थल से मिला था?
1. मिट्टी से बने हल का साक्ष्य हरियाणा के किस पुरास्थल से मिला था?
(a) बनावली
(b) दक्षखेड़ा
(c) राखी गढी
(d) मिथाथल
2. टेराकोटा किसे कहा जाता है?
(a) आग में पकी हुई मिट्टी को
(b) कच्ची मिट्टी को
(c) तांबे से बने गहनों को
(d) मिट्टी से बने गहनों को
3. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की साक्षरता दर कितनी है?
(a) 80.3 प्रतिशत
(b) 75.6 प्रतिशत
(c) 70.4 प्रतिशत
(d) 72.5 प्रतिशत
4. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व कितना है?
(a) 550 प्रति वर्ग किलोमीटर
(b) 590 प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 532 प्रति वर्ग किलोमीटर
(d) 573 प्रति वर्ग किलोमीटर
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन सा स्थान है?
(a) 22वां
(b) 24वां
(c) 20वां
(d) 18वां
सौजन्य से
Answer Key: 1(a). 2(a). 3(b). 4(d).5(c)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
हर सुबह सामान्य ज्ञान के नए प्रश्न उत्तर सहित पाने के लिए डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews