विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल
राजकीय महाविद्यालय महम में शुक्रवार को एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के शैक्षणिक विभागों व विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए।
मनोविज्ञान विभाग,भूगोल विभाग,कम्प्यूटर साईंस ,रसायन शास्त्र विभाग व भौतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स प्रस्तुत किए।
इस अन्तर विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या आशा मलिक ने किया।
प्राचार्या ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा इस प्रकार की प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन व व्यक्तित्व निर्माण में उपयोगी होती हैं।हमे इस प्रकार की प्रदर्शनी समय समय करवाते रहना चाहिए।
किस विभाग के कितने रहे मॉडल
इस प्रदर्शनी में मनोविज्ञान विभाग के चार मॉडल्स,भूगोल विभाग द्वारा पांच मॉडल्स,कम्प्यूटर विभाग द्वारा पांच मॉडल्स,रसायन शास्त्र द्वारा पांच व भौतिक विज्ञान द्वारा छ: मॉडल्स प्रस्तुत किए गए।
ये रहे विजेता
जिसमें भूगोल विभाग में ज्योति व कोमल,मनोविज्ञान में सोनिया व अन्नु,कम्प्यूटर सांईंस में गर्वित व आदर्श,रसायन शास्त्र में अखिल व निधि तथा भौतिक विज्ञान में साहिल व ऋतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका प्राध्यापक डा नवीन दांगी,डा शिल्पी,प्रियंका वर्मा व डा सुमेर सिवाच ने निभाई ।सभी विजेताओं को प्राचार्या मलिक द्वारा सम्मानित किया गया।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews