लघु कथाओं के एक संग्रह जिन खोजा तिन पाइया पुस्तक के लेखक का नाम बताइए?
1.हरियाणा के आर्थिक सर्वे के अनुसार हरियाणा में सकल राज्य मूल्य वर्धन में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान लगभग ……था।
(a) 17.8%
(b) 5.1%
(c) 80.3%
(d) 40.8%
2.हरियाणा के निम्नलिखित में से कौन से जिले ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की मेजबानी की थी?
(a) करनाल
(b) सोनीपत
(c) कुरुक्षेत्र
(d) फरीदाबाद
3.श्याम सतसई लिखने वाले भिवानी के कवि का नाम क्या है?
(a) ईश्वर चन्द्र पांडे
(b) जैमिनी हरियाणवी
(c) तुलसीदास शर्मा दिनेश
(d) हरि सिंह दिलबर
4.लघु कथाओं के एक संग्रह जिन खोजा तिन पाइया पुस्तक के लेखक का नाम बताइए:
(a) अयोध्या प्रसाद गोयलीय
(b) तुषार रहेजा
(c) प्रेम चौधरी
(d) नरेश कुमार शर्मा
5.उस स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यिक प्रतिभा का नाम बताइए जिनकी स्मृति में हरियाणा सरकार ने सिरसा में एक संग्रहालय की स्थापना की है।
(a) मेहर सिंह
(b) बालमुकुंद गुप्त
(c) जोगिंदर सिंह
(d) लीलाधर दुखी
Answer Key:- 1- A, 2- C, 3- C, 4- A, 5- D
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews