’बूडिया का रग महल’ कहां स्थित है?
1. ’बूडिया का रग महल’ कहां स्थित है?
(a) अंबाला
(b) हिसार
(c) भिवानी
(d) नारनौल
2. सूरदास किस मुगल शासक के समकालीन थे?
(a) हुमायु
(b) शांहजहां
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
3. ’शेर’ किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है?
(a) नार्वे
(b) नीदरलैंड
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. ’गुलाब का फूल’ किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है?
(a) ईरान
(b) यू के
(c) a व b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. ओलंपिक खेलों में दोबारा पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी कौन है?
(a) सायना नेहावाल
(b) कणर्म मलेश्वरी
(c) पीटी उषा
(d) पीवी सिंधु
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(a). 2(c). 3(c). 4(c).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी