हरियाणा रोड़वेज की कई बसें महम के बाहर से ले जाई जाती हैं
महम, 7 नवंबर
दिल्ली से सिरसा रूट पर चलने वाली हरियाणा रोड़वेज की कई बसें महम से होकर नहीं गुजरती। महम की सवारियों को भारी परेशाानी हो रही है। सोमवार को हिसार कैंट पर एक सवारी को महम के लिए नहीं चढ़ने दिया गया। हिसार डिपो की इस बस के चालक व परिचालक के खिलाफ संबंधित सवारी ने हरियाणा रोड़वेज के रोहतक डिपो के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
महम चौबीसी के गांव बेडवा निवासी सतीश का कहना है कि हिसार कैंट से महम के लिए बस की इंतजार में था। हिसार कैंट पर दिल्ली के लिए आई हिसार डिपो की बस नम्बर एचआर-39ई-9495 में वह चढ़ने लगा तो परिचालक ने उसे नीचे उतार दिया। परिचालक ने कहा कि यह बस महम होकर नहीं जाएगी। बाहर से ही बाईपास से होकर जाएगी। सतीश का कहना है परिचालक से प्रार्थना करने के बावजूद भी उसकी नहीं सुनी गई और उसे बस नीचे उतार दिया गया। सतीश ने इस संबंध में चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सतीश ने इस बस का फोटो भी जारी किया है।
कई दिन से उठ रहा है मुद्दा
हरियाणा रोड़वेज की बसों का महम से होकर ना गुजरने तथा बाईपास पर निजी होटलांे पर खाना खाने का मुद्दा कई दिन से उठ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भारद्वाज ने बताया कि इस संबंध में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, हरियाणा के परिवहनमंत्री, महाप्रबंधक रोहतक तथा अन्य अधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं। महाप्रबंधक रोहतक इस संबध्ंा में आदेश भी जारी कर चुके हैं। इसके बावजूद कई बसों के चालक व परिचालक महम के बाहर से ही बसों को ले जा रहे हैं। राकेश का कहना है कि एक बार फिर संबंधित जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews