यूनियन और विभाग के अधिकारियों के बीच चंडीगढ़ में हुई बैठक
महम
डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा संबंधित सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा का तीन व चार अगस्त को चंडीगढ़ में पशु पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित महापड़ाव अब नहीं होगा। यूनियन व वैटनरी सर्विसेज आफ इंडिया के राज्य प्रधान बिजेंद्र सिंह बैनीवाल व महासचिव रामफल राहड़ ने बताया कि यूनियन ने विभिन्न मांगो को आंदोलन की घोषणा की थी। इसके लिए विभाग को दो अगस्त तक का समय दिया गया था। 30 जुलाई को यूनियन के प्रतिनिधिमंडल तथा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ चंडीगढ़ मंे उनके कार्यालय में मिटिंग हुई थी। मिटिंग के बाद मांगों को लेकर सहमति बनी है। इसी सहमति के आधार पर यूनियन ने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बैठक में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में राज्य वित्त सचिव नरेंद्र सांगवान, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शील सांगवान व राज्य उपमहासचिव बिजंेद्र जांगड़ा शामिल थे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews