हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखकर की मांग
महम
डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान बिजेंद्र सिंह बैनीवाल व महासचिव रामफल राहड़ ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि आयोग द्वारा ज़ारी की गई विज्ञप्ति में वर्णित आवश्यक योग्यताओं के अनुसार ही वीएलडीए की नियमित भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दो वर्ष पहले विभिन्न पदों पर नियमित भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें कैटगरी नंबर ग्यारह के अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा में वीएलडीए के 546 पदों पर नियमित भर्ती बारे वर्णित किया गया है। आयोग द्वारा ज़ारी विज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि वीएलडीए के पद पर नियमित भर्ती हेतु चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से दो वर्षीय वीएलडीए डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी ही इस पद पर नियुक्ति हेतु योग्य होंगे।
इस मामले में यूनियन के संज्ञान में आया है कि कुछ फ़र्जी डिप्लोमा सर्टिफिकेट धारकों एवं डिग्री धारकों द्वारा भी लिखित परीक्षा दी गई है जो कि इस पद के लिए निर्धारित मापदण्ड पूरे नहीं करते।
इसी आधार पर यूनियन ने मांग की है कि आयोग द्वारा की जाने वाली डोक्युमेंट की स्क्रूटनी के दौरान ऐसे सभी अभ्यर्थियों को इस पद पर नियुक्ति हेतु अयोग्य घोषित किया जाए जिनके पास आयोग द्वारा निर्धारित की गई आवश्यक योग्यताएं न हों और योग्य अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति आदेश ज़ारी किए जाएं ताकि पशुपालन विभाग का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।(विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews