मिल के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
महम
महम के सहकारी चीनी मिल से उड़ने वाली राख से मिल के साथ लगते गांव भैणीमहाराजपुर के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को इस समस्या के विरोध में नेशनल हाईवे नम्बर दस पर जाम लगाया। आंदोलन करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। ग्रामीणों ने इस संबंध में सीएम मनोहरलाल को भी पत्र लिखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मिल की लापरवाही के चलते मिल से उड़ने वाली राख का प्रबंध नहीं किया जा रहा। राख उड़कर उनके खेतों तथा घरों में जमा हो रही है। हालात ये है कि वे अपने घरों में खाना भी नहीं खा सकते। बाहर खुले में कपड़े भी नहीं सूखा सकते।
फसलों पर भी हो रहा है कुप्रभाव
ग्रामीणों का कहना है कि मिल से उड़ने वाली राख के कारण उनकी फसलों पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। खेतों में चारे पर राख जमा होने के कारण पशु चारे को नहीं खा रहे। गांव में प्रदूषण भी बहुत अधिक हो गया है। सांस की तथा अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।
तकनीकी खराबी के कारण उड़ रही है ज्यादा राख
जानकारी मिली है कि मिल में राख को उड़ने से रोकने वाली व्यवस्था में कुछ तकनीकी खराबी है। मिल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शीघ्र ही इस तकनीकी खराबी को दूर करने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद ही गा्रमीणों ने जाम खोला। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews