विधायक बलराज कुंडू पहुँचे मौके पर
महम
महम क्षेत्र से गुजरने वाली भिवानी ब्रांच व काहनौर डिस्ट्रीब्यूट्री में विभागीय अधिकारियों द्वारा वादे अनुसार पानी सप्लाई नहीं करने पर रविवार को भी किसानों.ग्रामीणों ने रोहतक.जीन्द को जाम किया। भगवतीपुरए चांदीए इंद्र गढ़ए घड़ोठी व खरैन्टी के ग्रामीण
भिवानी ब्रांच व काहनौर डिस्ट्रीब्यूटरी नहरी पानी ना आने से नाराज है। किसानों ने शनिवार को भी रोहतक.जींद मार्ग को जाम कर दिया था। पुलिस व सिंचाई के विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को पानी छोड़े जाने का आश्वासन दिया था। पानी ना छोड़े जाने के कारण रविवार को एकबार फिर ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दिया।
मौके पर पहुँचे विधायक
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर विधायक बलराज कुंडू मौके पर पहुँचे । उन्होंने तुरंत विभाग के आला अधिकारियों से बात की तथा पानी तुरंत छोड़े जाने को कहा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों जाम खोल दिया।
विधायक कुंडू ने कहा कि किसान.मजदूर से ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नहरों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं करने से खरीफ की फसलें खराब हो रही
थी। इसके अलावा क्षेत्र के गांवों में पेयजल का संकट बढ़ता जा रहा था। इसलिए समय रहते नहरों में पानी सप्लाई होनी चाहिए जिससे किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई करने में दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की नहरों में आठ दिन पानी सप्लाई होगा और भविष्य में यही रोटेशन चलेगा। इसके उपरांत विधायक कुंडू ने गांव चांदी में लगे निशुल्क आई जांच शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया कि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews