बहुअकबरपुर थाने में मामला दर्ज
महम, 27 दिसम्बर
महम हलके के गांव बहुअकबरपुर में एम्बुलेंस की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल हुए व्यक्ति रामनिवास के पुत्र राहुल बल्हारा के बयान पर इस सम्बंध में बहुअकबरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
राहुल ने कहा है कि वह अपने पिता रामनिवास के साथ सुबह लगभग 5ण्30 बजे घूमने के लिए खाटूश्यामजी मंदिर की ओर निकला था। गांव की देवीलाल पार्क के पास तेज रफ्तार से आती हुई एक एम्बुलेंस ने उसके पिता रामनिवास को टक्कर मार दी। जिससे उसका पिता घायल हो गया।
राहुल ने बताया कि एम्बुलेंस नण् एचआर.39डी.9806 को रोककर पूछा तो चालक ने अपना नाम रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी भगाना जिला हिसार बताया। घायल रामनिवास को उसी एम्बुलेंस में इलाज के लिए पहले पीजीआई रोहतक तथा बाद में रोहतक के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया।
बहुअकबरपुर पुलिस ने इस सम्बंध में एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews