महम से अपने गांव तिगड़ाना जा रहा था
मंगलवार की सुबह गांव सीसर के पास सड़क हादसे में जान गवांने वाला 26 वर्षीय युवक आनंद गहलोत महम का भांजा था। वह महम से अपने गांव तिगड़ाना जा रहा था। रास्ते में सीसर के पास एक ट्राले ने उसकी मोटरसाइकिल नंबर एचआर-16 क्यू-2387 को टक्कर मार दी।
इस संबंध में महम के वार्ड दस निवासी ईश्वर पुत्र सज्जन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ईश्वर का कहना है कि मृतक युवक उसकी बहन सरोज का बेटा था। वह भी आज सुबह अपने भांजे आनंद के साथ तिगड़ाना जा रहा था। ट्राले की टक्कर से आनंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह बाल-बाल बच गया। ट्राले का नंबर यूपी-12एटी-1072 बताया गया है। शव को पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों का सौंप दिया गया है।