मामला दर्ज कर, पुलिस कर रही है पूछताछ
महम
महम के दो युवकों से महम पुलिस ने दो अवैध देशी पिस्तौल बरामद की हैं। दोनों युवकों को गांव खरकड़ा के आऊटर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों पिस्तौलों में एक-एक रौंद भी था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खरकड़ा में आऊटर बाईपास पर दो युवक अवैध पिस्तौल के साथ हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया। युवकों की पहचान बलराम उर्फ बल्लू पुत्र उमेद सिंह निवासी बडेसरा जिला भिवानी, हाल आबाद हरिनगर वार्ड एक महम तथा सतबीर उर्फ काला पुत्र कंवर सिंह निवासी हरिनगर वार्ड एक महम के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर दोनों युवकों से एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। पिस्तौलों में एक-एक रौंद भी था।
पुलिस ने इस संबंध में दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर, जांच आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews