प्रतिभागियों ने दिखाएं योगा करतब
महम
गांव में मदीना के आदर्श स्कूल के खेल मैदान में शनिवार से आरंभ हुई योगा चैंपीयनशिप के उद्घाटन विधायक बलराज कुन्डू ने किया। अखिल विश्व योग प्राकृतिक संस्थान नेशनल व नेशनल योगासन स्पोर्ट्स स्किल एसोसिएशन के सौजन्य से आरंभ हुई यह चैंपीयनशिप दो दिन तक चलेगी। उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों ने शानदार सांस्कृतिक व योग प्रस्तुतियां दी।
कुन्डू ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बेटे और बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें उचित मार्गदर्शन व मंच की आवश्यकता है। खेलों के साथ-साथ यूपीएससी जैसी कठोर परीक्षाओं में हमारे युवा अपना कौशल दिखा रहे हैं।
महात्मागांधी व लालबहादुर शास़्त्री को याद किया
विधायक ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास़्त्री जी के जयंती पर के अवसर पर मोखरा के सर छोटूराम पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने गांधी जी व शास़्त्री जी से योगदान को याद किया। विधायक ने मोखरा में जलभराव की स्थिति का जायजा भी लिया। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews