अतिरिक्त सिविल जज प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गांधी व शास़्त्री जी के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया
महम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महम में स्कूल बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। उपमंडल विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं अतिरिक्त सीविल जज प्रवीण कुमार ने प्रभात फेरी को हरीझंडी दिखाई। प्रभात फेरी के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता, देशभक्ति तथा शांति का संदेश दिया। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने की।
अतिरिक्त सिविल जज प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गांधी व शास़्त्री जी के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का शांति का संदेश अपराधों से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग है कि हम गांधी जी व शास़्त्री जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के चेयरमैन अनिल राय गोयल, मैनेजर विनोद गुप्ता, सुशील गुप्ता, एडवोकेट जितेंद्र सैनी, जगत सिंह काला, बंटी सिंहमार, रमेश दहिया, सतीश सिवाच, जयनारायण दहिया, सतबीर रोहिल्ला, जयभगवान व रवि काला आदि भी मौजूद रहे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews