नांदल-लाखनमाजरा बाईपास पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता
महम
नांदल-लाखनमाजरा आऊटर बाईपास पर नाकेबंदी के दौरान लाखनमाजरा पुलिस ने दो युवकों से ढ़ाई किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवकों की पहचान विनोद पुत्र कृष्ण लाल एवं कमल पुत्र रामभज निवासी गांव सिंघाना जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाईपास पर नाकेबंदी की। मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-33डी8482 पर आए दो युवकों से पूछताछ की गई तो इनमें से पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल से उतर कर खेतों की ओर भागने लगा। इसके हाथ में सफेद पोलिथीन था। पुलिस ने युवक को काबू कर लिया।
विशेष रूप से नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एसडीई रोहतक यादवेंद्र सिंह की देखरेख में तलाशी ली गई। पोलिथीन से चरस बरामद हुई। इलैक्ट्रोनिक्स कांटे पर तौलने पर इसका वजन दो किलो तथा 500 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने इस संबंध में आगे कार्रवाई कर रही है। (अपराध)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews