गांव सैमाण के खेतों का दौरा किया सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने
महम
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने मंगलवार को गांव सैमाण का दौरा किया। उन्होंने गांव में खेतों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। खेतों के दुर्गम रास्तों पर सांसद कार की बजाय मोटरसाइकिल पर चले।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद ने जलभराव की वर्तमान स्थिति के बारे में किसानों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से अतिशीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों को सांसद की गांव की सामुहिक मांगों व समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने गांव में बस की सुविधा तथा खेल स्टेडियम का मुद्दा उठाया।
इस संबध में भी सांसद ने जीएम रोडवेज से बात की समाधान के लिए कहा। सांसद ने जलभराव के नुकसान के बारे में प्रदेश के कृषि मंत्री को भी अवगत कराया।
इस दौरान उनके साथ सीटीएम मोहित मेहराना के अतिरिक्त अजीत अहलावत, धर्मबीर खत्री, दलिप सिंह, अशोक सिवाच, रोहतास सिवाच व राजबीर सिवाच भी उपस्थित थे। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews