Home जीवनमंत्र पत्नी को छोड़ कूद गया समंदर में? आज का जीवनमंत्र 24c

पत्नी को छोड़ कूद गया समंदर में? आज का जीवनमंत्र 24c

दूसरों को सही-गलत साबित करने में जल्दबाजी न करें 

एक गज़ब का प्रेरक प्रसंग, हो सकता है आपने सुना हो। 

24c न्यूज़ भी आज आपसे इसे सांझा कर रहा है।

एक प्रोफेसर ने विद्यार्थियों से अपनी क्लास में कहानी सुनाई।

एक बार समुद्र में जहाज पर  दुर्घटना हो गयी। कप्तान ने शिप खाली करने का आदेश दिया जहाज पर एक युवा दम्पति थे जब लाइफबोट पर चढ़ने का उनका नम्बर आया तो देखा गया नाव पर केवल एक व्यक्ति के लिए ही जगह है इस मौके पर आदमी ने औरत को छोड़ दिया और नाव पर कूद गया।

डूबते हुए जहाज पर खड़ी औरत ने जाते हुए अपने पति से चिल्लाकर एक वाक्य कहा। 

प्रोफेसर ने रुककर स्टूडेंट्स से पूछा, “उस स्त्री ने अपने पति से क्या कहा होगा ?

ज्यादातर विद्यार्थी फ़ौरन चिल्लाये, “स्त्री ने कहा – मैं तुमसे नफरत करती हूँ।”

प्रोफेसर ने देखा एक स्टूडेंट एकदम शांत बैठा हुआ था, प्रोफेसर ने उससे पूछा कि तुम बताओ तुम्हे क्या लगता है ?

वो लड़का बोला, “मुझे लगता है, औरत ने कहा होगा– हमारे बच्चे का ख्याल रखना!”

प्रोफेसर को आश्चर्य हुआ, उन्होंने लड़के से पूछा– क्या तुमने यह कहानी पहले सुन रखी थी ?

लड़का बोला,” जी नहीं, लेकिन यही बात बीमारी से मरती हुई मेरी माँ ने मेरे पिता से कही थी।” प्रोफेसर ने कहा, “तुम्हारा उत्तर सही है।”

प्रोफेसर ने कहानी आगे बढ़ाई– जहाज डूब गया, स्त्री मर गयी, पति किनारे पहुंचा और उसने अपना बाकि जीवन अपनी एकमात्र पुत्री के समुचित लालन-पालन में लगा दिया कई सालों बाद जब वो व्यक्ति मर गया तो एक दिन सफाई करते हुए उसकी लड़की को अपने पिता की एक डायरी मिली।

डायरी से उसे पता चला कि जिस समय उसके माता-पिता उस जहाज पर सफर कर रहे थे तो उसकी माँ एक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त थी और उनके जीवन के कुछ दिन ही शेष थे।

ऐसे कठिन मौके पर उसके पिता ने एक कड़ा निर्णय लिया और लाइफबोट पर कूद गया उसके पिता ने डायरी में लिखा था- “तुम्हारे बिना मेरे जीवन को कोई मतलब नहीं, मैं तो तुम्हारे साथ ही समंदर में समा जाना चाहता था लेकिन अपनी संतान का ख्याल आने पर मुझे तुमको अकेले छोड़कर जाना पड़ा।

जब प्रोफेसर ने कहानी समाप्त की तो, पूरी क्लास में शांति थी।

आपका दिन शुभ हो!!!!!

ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

1 COMMENT

  1. gjjb gjjb gjjb gjjb
    kuch कहानियां कितनी भी बार सुन लो लेकिन हर बार की तरह वे उतनी ही रोमांचक लगती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बैंडी आइस में फरमाना की बेटी हर्षिता ने दिखाए जौहर

प्रदेश की टीम जीता स्वर्ण पदक महम चौबीसी के गांव फरमाना की बेटी ने बैंडी आइस में शानदार खेल...

मोहित डाबला ने राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

बेरी झज्जर में हुई प्रतियोगिता महम चौबीसी के गांव फरमाना के मोहित डाबला ने जिला झज्जर के बेरी में...

ओलंपियाड टेस्ट में दा रॉयल सहीराम स्कूल का शानदार प्रदर्शन

72 विद्यार्थीयों ने जीते गोल्ड दा रॉयल सहीराम स्कूल महम के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड टेस्ट शानदार प्रदर्शन किया है।...

महम के 14 मंदिरों में गुंजायमान हुई श्री हनुमान चालीसा

आगामी मंगलवार को 20 मंदिरों में श्री हुनमान चालीसा पाठ का लक्ष्य हनुमान चालीसा प्रचार समिति महम द्वारा किया...

Recent Comments

error: Content is protected !!