फरमाणा बादशाहपुर के दादा खेड़े वाले मंदिर का तोड़ा गल्ला
- गल्ले में था भंडारे में आया हुआ दान
गांव फरमाणा बादशाहपुर में चोरों ने मंदिर के गल्ले को भी नहीं बक्शा। दस जनवरी की रात को गांव के दादा खेड़े वाले मंदिर के गल्ले से लगभग दस हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस से इस संबंध में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है। मंदिर कमेटी के सदस्य जितेंद्र ने बताया कि जब सुबह वह मंदिर में आया तो मंदिर के गल्ला टूटा हुआ मिला। मंंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे के दौरान आया चढ़ावा मंदिर के गल्ले में ही था। मंदिर कमेटी ने चोरी के संबंध में सरपंच आशीष को भी सूचना दे दी है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews