पति को दिया चकमा, बाद में रिश्तेदार को कर दिया मैसेज
महम, 7 जुलाई
अपनी सुसराल से मायके के लिए आई एक महिला बीच में महम के बाजार से गायब हो गई। महिला ने अपने पति को महम आकर कुछ सामान खरीदने का बहाना बनाकर चकमा दे दिया। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
सिंघवा निवासी एक व्यक्ति ने महम पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी महम चौबीसी के गांव भराण की है। वह उसे छोड़ने के लिए गांव सिंघवा से भराण के लिए आया था। रास्ते में महम में भिवानी स्टैंड के पास बाजार में उसकी पत्नी कुछ सामान लाने की कहकर चली गई और वापिस ही नहीं आई। लगभग दो घंटे के बाद उसके जीजा के फोन पर उसकी पत्नी का मैसेज आया। यह मैसेज भी पुलिस को सौंप दिया गया है। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज, महिला की तलाश आरंभ कर दी है।(एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews