खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने प्राचार्या को दी शुभकामनाएं
महम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा की प्राचार्या सरिता खनगवाल ने अपने राज्य शिक्षक सम्मान का श्रेय विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों को दिया है। खनगवाल ने कहा कि इस पुरस्कार की असली हकदार उनके स्कूल की टीम है। उनके सहयोग व विद्यार्थियों के काम के प्रति समपर्ण के बिना यह पुरस्कार उन्हें मिलना संभव नहीं था। प्राचार्या सरिता खनगवाल को खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने भी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि प्राचार्या को मिले पुरस्कार से शिक्षक समाज को और अधिक काम करने की प्रेरणा मिलेगी। सरिता खनगवाल को राज्य शिक्षक सम्मान 2020 के लिए नामित किया गया है। सम्मान की घोषणा 22 जुलाई को हुई थी। इस अवसर पर कलस्टर हैड ओमप्रकाश सांगवान तथा प्राध्यापक अजय बाजाड़ भी उपस्थित रहे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews