इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी खरक जाटान के सौरभ ने
महम
निंदाना मोड़ पर हुए दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। वह गांव से अपने स्कूल में चरित्र प्रमाण पत्र लेने आया था।
गांव खरक जाटान निवासी ब्रह्मपाल पुत्र किशन ने महम पुलिस को बयान दर्ज करवाया है कि उसके एक लड़का और एक लड़की हैं। लड़के सौरभ ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है। वह उनकी मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-15सी-9940 से खेड़ी महम स्थित एचडी स्कूल में अपना चरित्र प्रमाण पत्र लेने आया था।
निंदाना के पास महम मोड़ पर उसकी बाइक को पिकअप महेंद्रा गाड़ी नम्बर पीबी05-एक्यू-0973 ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पाकर वे मौके पहुंचे तो सौरभ की मौत हो चुकी थी। गाड़ी चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया था।
महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews