प्राचार्य जितेंद्र गौड़ ने कहा बेटी ने स्कूल, गांव तथा प्रदेश का किया नाम रोशन
दसवीं की परीक्षा में हासिल किए 500 में से 492 अंक
महम
प्रतिभा किसी क्षेत्र या परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। प्रदेश के गांवों से भी अब छात्राएं अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करने लगी हैं। गांव खरकड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दसवीं की छात्रा निधि पुत्री दिनेश को दसवीं कक्षा में प्रदेश में टाॅप-20 में रहने पर सीएम मनोहर लाल ने करनाल में सम्मानित किया है। निधि ने 500 मे ंसे 492 अंक प्राप्त किए हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ निधि ने शूटिंग में भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है। निधि ने एनसीसी गल्र्ज बटालियन में नोर्थ जोन में शूटिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल द्वारा भी निधि को इस उपलब्धि के सम्मानित किया गया है।
स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र गौड़ ने कहा है कि निधि की उपलब्धि ने स्कूल व गांव के साथ-साथ पूरे प्रदेश के गौरवान्वित किया है। सीएम द्वारा निधि को 21हजार रूपए के नकद पुरस्कार के साथ-साथ एक स्मृति चिह्न भी दिया गया है।
इस अवसर पर स्कूल में पुष्पा रानी, सीमा रानी, संगीता, मंजीत, दुर्गा, अंशु, दिप्ती व रंजीत कौर आदि भी उपस्थित रहे। स्कूल की एनसीसी आफिसर ज्योति इन दिनों एनसीसी के एक माह के कोर्स पर भोपाल में है। दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews