किशनगढ़ गांव में भी चढूनी का हुआ स्वागत
महम
महम चौबीसी के भैणीसुरजन व किशनगढ़ गांव में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का जोरदार स्वागत किया गया। भैणीसुरजन में चढूनी को देशी घी के लड्डुओं से तौला गया।
चढूनी ने इस अवसर पर कि अभी लड़ाई बाकी है।उनका कहना है कि चाहे पंचायत हो या जिला परिषद राजनीति में अच्छे लोगो को लेकर आएंए खासकर आंदोलन से जुड़े लोगों को राजनीति में लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांवों में कमेटियों का गठन करें।अब आगे की लड़ाई गांवों की कमेटियों की तरफ से ही लड़कर जीती जाएगी
गांव के पटवार खाने एवं युवा क्लब कार्यालय में महिलाओं ने सत्संग किया। इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी ने महिलाओं से आशीर्वाद लिया।उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुमन हुड्डा भी थी।
रोहतक जिला युवा अध्यक्ष अंकुश सिवाच फरमाना गांव के सरपंच आशीष भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
गुरनाम सिंह चढूनी ने अंकुश सिवाच की तारीफ भी की।
किशनगढ़ गांव में चौपाल में चढूनी का सम्मान किया गया । दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews