6 अगस्त को तालाब में मिला था शव
महम
गांव भैणीमातो में 6 अगस्त को एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला अभी सुलझा नहीं है। परिजनों आरोप है कि ग्रामीण दलबीर की हत्या करके शव को तालाब में फैंका गया था। जबकि पुलिस का कहना है कि सबूत नहीं है।
इस मामले को लेकर भैणीमातो के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएचओ शमसेर सिंह से मिला।
ग्रामीणों का कहना है कि दलबीर की गांव के ही दो व्यक्तियों ने हत्या की है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी रात को दलबीर के साथ जाते हुए दिख भी रहे है। आरोपी दलबीर को अपने साथ बुलाकर लेकर गए थे। आरोपियों में गांव के ही जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र जयबीर तथा राजू पुत्र कर्ण सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज भी किया है। दलबीर के परिजनों का आरोप है कि दलबीर की हत्या की गई है। प्रतिनिधिमंडल में सतबीर, नरेश, सुरेश, प्रवीण, अशोक, बनी सिंह, बलवान सिंह, कर्ण सिंह, कैलाश, रामधन व लीला आदि शामिल थे।
ये है मामला
5 अगस्त की देरशाम दलबीर आरोपी जितेंद्र व राजू के साथ गया था। 6 अगस्त की सुबह उसका शव गांव के ही एक तालाब में मिला था। उस समय दलबीर की मौत को केवल एक हादसा मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। परिजनों का कहना है कि बाद में उन्हें पता चला कि आरोपियों ने दलबीर को धमकी दी थी। उनके पूछताछ की गई तो आरोपियों ने उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परिजनों का मानना है कि आरोपियों ने दलबीर की हत्या की है। इस संबंध में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी गई है। जिसमें मृतक आरोपियों के साथ जाता दिख रहा है। कुछ देर बाद एक आरोपी भी तालाब की ओर जाता दिख रहा है। लेकिन पुलिस ने इसे पर्याप्त सबूत नहंी माना है।
सबूत नहीं मिले हैं-एसएचओ
एसएचओ शमसेर सिंह ने कहा है कि पुलिस इस मामले जांच कर रही है। अभी तक कोई ठोस सबूत नहंी मिले हैं। आरोपी और मृतक कई सालों से आपस में साथ रहते थे। पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। 24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews