प्रधानाचार्य अशोक दांगी ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
आर्य स्कूल मदीना के प्रांगण में तीज त्योहार के उपलक्ष्य में शनिवार को ‘पतंग बनाओ’, ‘पतंग उड़ाओ’ एवं ‘मेहंदी प्रतियोगिताओं’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छठी से दसवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पतंग बनाओ प्रतियोगिता में आठवी के महेश ने प्रथम, अभिषेक और इंद्रजीत ने दितीय’ तथा नवदीप एवं शुभम ने तृतीय स्थान हासिल किया। ‘पतंग उड़ाओ’ प्रतियोगिता में पूर्व दसवीं ने सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया और ‘मेहंदी प्रतियोगिता’ में रिया ,अंजलि, माही और सृष्टि ने प्रथम तथा अन्नू, दिया, तनु, निधि और तविश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज रेनू बत्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक दांगी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार किया। दांगी अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं कभी परिस्थिति की गुलाम नहीं होती हैं, हर बच्चा मेहनत करके अपनी प्रतिभा को कारगर सिद्ध कर सकता है। इस मौके पर सभी छात्र, शिक्षक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews