विजेताओं को दिया गया नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र
सहीराम स्कूल में हुए ‘टैलेंट हंट’ प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार की शाम घोषित कर दिया गया। स्कूल चेयरमैन डॉक्टर जगमेंद्र सांगवान, डायरेक्टर पिंकी बल्हारा व प्राचार्य वीरेंद्र बामल जी ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1100, 750, व 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी स्कूल मैनेजमेंट ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चेयरमैन डॉक्टर जगमिंदर सांगवान ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सतत अभ्यास, लग्न व आत्मविश्वास सफलता की कसौटी है। अतः हम कोई भी कार्य करें उसी पूरी लगन, मेहनत व आत्मविश्वास से करें सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews