महम निवासी दर्शनलाल आहुजा का पुत्र थे मृतक हिमांशु
शुक्रवार की शाम महम में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दोस्तों के साथ होली खेलनें गए खेत मे गए युवक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक महम के वार्ड 5 निवासी दर्शनलाल का 21 वर्षीय पुत्र हिमांशु था।
दर्शनलाल ने अपना खेत खेड़ी निवासी दिनेश को ठेके पर दिया हुआ था। खेत में पोली हाउस व अमरूद का बाग है। उनमें पानी की आवश्यकता को देखते हुए लगभग 15 फुट गहरा टैंक बनाया हुआ है।
हिमांशु व उसके दोस्त होली खेलने के लिए खेत में गए हुए थे। शाम लगभग साढ़े 5 बजे हिमांशु टैंक में नहाने के लिए टैंक के पास बैठा तो अचानक पैर फिसलने से टैंक में गिर गया। हिमांशु को तैरना नहीं आता था। उसके दोस्तों को भी तैरना नहीं आता था। उन्होंने आस पास के लोगो से मदद की गुहार लगाई। अपने अन्य दोस्तों को फोन भी किए। सहायता के लिए कुछ युवक घटना स्थल पर पंहुंचे और हिमांशु को टैंक से बाहर निकाला। सभी दोस्त व सहयोगी उसे कस्बे के सामान्य अस्पताल में ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस इस सम्बन्ध में आवश्यक कर रही है। (विज्ञप्ति)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews