राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में हुआ आयोजन
अब सरकारी स्कूल के छात्र टैब से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है। हर 10 वीं व 12वीं कक्षा के छात्र व शिक्षकों को टैब मुहैया कराए गए हैं। इसके लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। भाजपा नेता ने कहा कि आधुनिक शिक्षा अब केवल क्लास रूम, ब्लैक बोर्ड या ग्रीन बोर्ड आधारित नहीं रही है। अब वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप बदलने लगा है। अब स्कूलों में ऑनलाइन और डिजिटल क्लास रूम के जरिए पढ़ाई हो रही है। छात्रों ने भी पढ़ाई का नया तरीका सीख लिया है। इसी के चलते राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए ई-अधिगम योजना लागू की गई है।
ई-लर्निंग को मिलेगा बढ़ावा
भाजपा ने कहा कि टैब मिलने से राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा तथा माता-पिता का पढ़ाई पर, ट्यूशन कोचिंग पर और पुस्तकों पर होने वाला खर्च भी बचेगा। राज्य सरकार ई लर्निंग पर जोर दे रही है।
इसके लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। इसके जरिए विद्यार्थी विभिन्न रिसर्च, प्रोजेक्ट से जुड़ सकेंगे।
पिछली सरकारों पर किए कटाक्ष
भाजपा नेता इस बहाने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करना नहीं भूले । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में शिक्षा के नाम पर लूट मचाई गई। जिसमें नियमों को ताक पर रखकर इंजीनियरिंग व अन्य कॉलेजों को मान्यता दी गई। उन्होंने पैसे लेकर सिर्फ डिग्रियां बांटने का काम किया । जिससे बेरोजगारी बढ़ी व युवकों शिक्षा व जानकारी का अभाव देखा गया। अब शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews