सरकार किसानों को सीधा दे लाभ
महम
इनेलो हलका अध्यक्ष व नेहरा खाप युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निन्दाना ने कहा कि डीएपी पर सब्सिडी सरकार एक ड्रामा है। पहले उन्होंने कहा कि सरकार पहले रेट बढाकर 2400 रूपये करती हैं उसके बाद उस पर 500 रुपये सब्सिडी का ढिंढोरा पीटती है। रेट घटाने की बजाये वही पुराना रेट रखना किसानों के साथ इस महंगाई के दौर में मजाक कहा जा सकता है।
संदीप नेहरा ने कहा कि अगर सरकार किसानों को कोई तोहफा देना ही है ,तो यह रेट 1200 रूपये से कम करते तो यह किसानों के लिए तोहफा होता।संदीप नेहरा ने कहा कि कल भी किसान DAP का 1200 रु दे रहा था और आज भी 1200 रु ही दे रहा है। तो फिर सब्सिडी किसान को दी है या पूंजीपतियों की कम्पनी को दी है? किसान के नाम पर पूंजीपतियों को पालना बन्द करो!! जो देना है, किसान को सीधे दो। उन्होने कहा कि सरकार अगर किसान की फसल से बिचौलिए हटाना चाहते है, तो फर्टिलाइजर में ऐसे बिचौलिए मत पैदा करो। किसान को जो देना है वो सीधा दो। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews