तेलंगाना ने पाया तीसरा स्थान
स्टूडेंट्स ओलंपिक ऐसाएिसशन इंडिया के सौजन्य से हुआ आयोजन
महम
महम में देश के 12 राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए। विशेषतौर पर विद्यार्थियों के लिए हुए इस शानदार आयोजन में महाराष्ट्र ने पहला और हरियाणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा। स्टूडेंट्स ओलंपिक ऐसाएिसशन इंडिया के सौजन्य से हुए इस आयोजन के समापन समारोह के मुख्यातिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. बीडी बनार रहे। इस आयोजन की मेजबानी महम के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम ने की।
स्टूडेंट्स ओलंपिक ऐसाएिसशन इंडिया के महासचिव डा़ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि चैंपियनशिप में 18 गोल्ड, 10 सिल्वर व 10 ब्रांज मैडल जीतकर महाराष्ट्र ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हरियाणा रहा। हरियाणा के खिलाड़ियों ने 16 गोल्ड, 8 सिल्वर व 8 ब्रांज मैडल जीते। वहीं तीसरे स्थान पर रहे तेलंगाना के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 8 ब्रांज मैडल जीते।
महम में बढ़ेगा खेलों के प्रति रूझान-भारद्वाज
प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि प्रकार का आयोजन महम क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन से महम क्षेत्र के विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि सरस्वती स्कूल में उच्च स्तर की खेल सुविधाएं हैं। इन सुविधाएं के कारण ही इस स्कूल में यह बड़ा खेल आयोजन आयोजित हो सका।
चैंपीयनशिप में ये प्रतियोगिताएं हुई
दो दिवसीय खेल आयोजन में विभिन्न वर्गों में कबड्डी, कराटे, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, खो-खो व फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews