स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य हुई राष्ट्रभक्ति की गतिविधियां
महम
रामकृष्ण परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मदीना में आजादी के महोत्सव के उपलक्ष्य पर देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में अपना हुनर दिखाया।
छटी कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां सुनाई जबकि सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों राष्ट्रभक्ति विषयों पर कोलाज बनाए। नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत, कविता, नारों व भाषण की प्रस्तुतियां दी। 11वीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति के निबंध लिखे। विद्यार्थियों ने रंगोली भी बनाई और पतंगबाजी का आनंद भी लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एक प्ररेणादायक फिल्म भी दिखाई गई। वरिष्ठ अध्यापिका निशा के सौजन्य से एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। निदेशक रविंद्र दांगी ने इस अवसर पर कहा कि कोराना काल के मुश्किल समय के बाद इस प्रकार का उत्साहित करने वाला कार्यक्रम अत्यंत आनंद दायक है। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में राष्ट्र सर्वोपरी है। निदेशक साहिल दांगी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews