धरना स्थलों पर हो स्वस्थ्य सेवाओं की समूचित व्यवस्था-कुन्डू
महम
महम के विधायक बलराज कुन्डू ने मांग की है कि किसानों आंदोलन के धरना स्थलों पर स्वस्थ्य सेवाएं बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों आंदोलन शिविरों के लिए कोरोना महामारी से बचाव के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने चाहिए। विधायक ने इस संबंध में सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीमए दुष्यंत चैटाला तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा है कि धरना स्थल पर युवाओं के साथ-साथ बच्चे तथा बुर्जुग भी हैं। विधायक ने इस संबंध में सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीमए दुष्यंत चैटाला तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है।
विधायक ने कहा कि धरना स्थलों किसानों के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ डिस्पेंसरियां तथा आॅक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों के स्वस्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए ताकि आंदोलनरत किसानों को बीमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके।
विधायक ने कहा कि किसान छह महीनों से आंदोलनरत है। हालांकि किसान महामारी को लेकर लगातार सावधानियां बरत रहे हैं, लेकिन अब हालात खराब होने लगे हैं। सरकार को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews