गांव घरौठी के किसान ने दी शिकायत
महम, 3 फरवरी
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव घरौठी के एक खेत से चोरी से मिट्टी उठाई जा रही थी। किसान ने मिट्टी उठाने से रोका तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। घरौठी निवासी किसान संदीप पुत्र कृष्ण ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है।
संदीप ने कहा है कि उसे पता चला कि रात को करीब नौ बजे उसके खेत से मिट्टी चुराई जा रही थी। उसने मौके पर जाकर वहां मौजदू हाईवा चालक से इस संबंध में पुछताछ की तो हाईवा चालक ने कोई जवाब नहीं दिया। उसी समय वहां पर एक मोटरसाइकिल नम्बर एचआर-12एएफ-4316 पर तीन आदमी आए। इनमें विकास व अंकित पुत्रान राजेंद्र तथा परमजीत पुत्र योगेंद्र शामिल थे। एक अन्य मोटरसाइकिल पर राजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश भी आ गया। इन्होंने मुझे ललकारा तथा जान से मारने की धमकी दी। वह हालात देखकर मौके से भाग आया। हालांकि उसने पुलिस को फोन कर दिया था।
संदीप का कहना है कि मौके पर एक जेसीबी मशीन तथा तीन हाईवा थे। दो हाईवा मिट्टी से भरे हुए थे जबकि एक खाली खड़ा था।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews