रामलीलाओं में सीताहरण और राम-सबरी मिलन की लीला का हुआ मंचन
महम
महम में रामलीलाओं के मंचन का दर्शक भरपूर आनंद ले रहे हैं। रामलीलाओं में दर्शकों की भारी भीड़ आ रही है। सोमवार की रात्रि को यहां रामलीलाओं में सीता हरण, सबरी मिलन तथा बाली वध की लीलाओं का मंचन हुआ।
पंचवटी में कुटी बनाने के बाद श्रीराम, सीता व लक्ष्मण आराम से रहने लगे थे। लक्ष्मण द्वारा शूर्पनखां का नाक काटे जाने के बाद उसके भाई रावण ने षड़यंत्र रचा। मारिच को मायावी मृग बनाकर पंचवटी भेजा। यहां सीता ने इस अद्भूत हिरण को देखकर उसे लाने के लिए श्रीराम से कहा। श्रीराम व लक्ष्मण को धोखे से कुटिया से दूर भेजकर रावण ने साधु का वेश धरकर सीता का हरण कर लिया।
सीता के हरण से व्यथित राम पशु पक्षियों और पेड़ पौधे से पूछते हैं, ’हे खग, हे मृग, हे भ्रमण वृंद, तुमने मृगनयनी देखी है। कोयल कूक के बतलाओ, कहीं कोकिला बेनी देखी है।‘ श्रीराम व लक्ष्मण माता शबरी की कुटिया पहुंचते हैं। यहां श्रीराम सबरी के झूठे बेर खाते हैं। राम व सबरी का संवाद भी अत्यंत भावुक कर देने वाला था।
आदर्श रामलील में राम की भूमिका ललित गोयल, सीता की आशु गोयल, लक्ष्मण की विक्की गोयल, हुनमान की विकास गुप्ता, रावण की अनीत देवाल, मारिच की सोनी मुकेरिया, सबरी की सुभाष, शूर्पनखां की भूमिका नवरत्न व शक्कू महता ने निभाई। लीला का शुभारंभ धर्मबीर ठेकेदार ने किया। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews