महम से श्रीश्याम मंदिर बहुअकबरपुर तक जाएगी पदयात्रा
महम
महम के श्रीश्याम भक्त महम से 21 मार्च को बहुअकबरपुर जलेबी चौक तक पैदल जाएंगे। बहुअकरपुर जलेबी चौक पर श्रीश्याम जी का विशाल मंदिर है। इस यात्रा का आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल महम के सौजन्य से किया जाएगा।
श्रीश्याम भक्त अजय सिंगला ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ महम की पंचायती रामलीला मैदान से होगा। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। श्री श्याम ध्वज को मंदिर में अर्पित करने के बाद बहुअकबरपुर में भंडारा भी होगा तथा श्रीश्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। सिंगला ने बताया कि श्रद्धालुओं ने यात्रा की तैयारी आरंभ कर दी है। श्रीश्याम मित्र मंडल के सौजन्य से आयोजित की जाने वाली यह दूसरी श्रीश्याम यात्रा है।