रावमावि महम का एनएसएस शिविर संपन्न
- स्कूल परिसर में लगा था सात दिवसीय शिविर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम का सात दिवसीय एनएसएस शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि जितेंद्र सांगवान थे।
विद्यालय की एनएसएस यूनिट के प्रभारी पवन गेरा ने बताया कि एनएसएस के जिला संयोजक विजय शर्मा तथा पूर्व प्राचार्य कर्मबीर सिंह इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्राचार्य राजेश नांदल ने की।
जितेंद्र सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वयं सेवक ’मै नहीं-आप’ की भावना पर काम करता है। समाज में बुराइयों के प्रति जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
विजय शर्मा ने एनएसएस के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तृत जानकारी दी।
पूर्व प्राचार्य कर्मबीर सिंह ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक समाज का अतिमहत्वपूर्ण अंग है। इनके जिम्मेदारी समाज के प्रति दूसरों से अधिक है। प्राचार्य राजेश नान्दल ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।
पवन गेरा ने इस अवसर पर शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कहा कि यह शिविर स्वयंसेवकों के लिए अति लाभदायक रहा।
इस अवसर पर प्राध्यापक अशोक तायल, महाबीर सिंह तथा जबर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews