दुर्घटनाग्रस्त किसानों एवं दी सहायता
महम
कृषि कार्यों के दौरान दुघर्टनाग्रस्त होने पर किसानों को सहायता राशि भेंट की गई। हरियाणा सरकार की योजना के तहत कृषि एवं कल्याण विभाग की ओर से एसडीएम राजीव प्रसाद ने किसानों को पांच लाख 50 हजार रूपए के चेक वितरित किए। मार्केट कमेटी महम में हुए इस चेक वितरित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने कहा कि यह योजना दुर्घटनाग्रस्तकिसानों तथा उनके आश्रितों के लिए अत्यंत लाभकारी है।
एसडीएम ने अजायब के प्रदीप को उंगली का भाग कटने पर 37 हजार 500, खरक जाटान की धनपति को चार उंगली अंग भंग होने पर तथा बैसी के बलराज का एक अंग भंग होने पर एक लाख 25 हजार.एक लाख 25 हजार रुपए के चेक ए खरक के विनोदए गिरावड के राजपाल, महम के अजमेर, निंदाना के शमशेर, बहलबा के सत्यवान को उंगली का भाग कटने पर 37 हजार 500 – 37 हजार 500 रुपए के चेक दिए, वहीं खरकडा के धर्मवीर को उंगली का भाग कटने पर 75 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
उन्होने बताया कि योजना के तहत दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने या स्थायी अशक्तता होने पर ढाई लाख रुपये, दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर 1,87,500 रुपये की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार से एक अंग भंग होने या स्थायी चोट लगने पर सवा लाख रुपये, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये, आंशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपये की राशि मार्किट कमेटी के माध्यम से पीड़ितों को सहायतार्थ मुहैया करवाई जा रही है।
कार्यक्रम में मार्केट कमेटी के सचिव देवीराम, लेखाकार राजदीप तथा मंडी सुपरवाईजर सुदेश व अन्य गणमान्यों मौजूद थे।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews