स्कूटी टक्कर से छात्रा की टूट गई टांग
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
महम
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के गांव इंद्रगढ़ में दो युवकों ने एक छात्रा को स्कूटी की सीधी टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की टांग टूट गई। छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
13 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा खुशी पुत्री नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वह कुछ सामान लेने अपने घर से दुकान की ओर जा रही थी।
रास्ते में गांव के ही दो युवकों नितिन पुत्र जितेंद्र व मोहित पुत्र सुरेश ने उसे स्कूटी की सीधी टक्कर मार दी। स्कूटी को मोहित चला रहा था। इस टक्कर से छात्रा की बाई टांग टूट गई।
छात्रा का कहना है कि उसने जब आरोपियों से कहा कि वह उनकी शिकायत उनके घर वालों से करेंगी, तो आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने ऐसा किया तो वे उसे जान से मार देंगे। छात्रा को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक दाखिल कराया गया है।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews