राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
सरस्वती विद्या मंदिर महम के विद्यार्थी शूटिंग प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे। टीम मंगलवार को राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए एमएनएसएस राई के लिए रवाना हुई। यह चैंपियनशिप राई में 5 मार्च तक चलेगी। 5वीं हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा राइफल एसोसिएशन के सौजन्य से किया जा रहा है।
स्कूल की प्रचार्या शीला दुहन ने बताया कि इस चैंपियनशिप में खिलाड़ी सन्नी, मंजीत व दीपक भाग के रहे है। ये खिलाड़ी 10 मीटर राइफल में भाग लेंगे।
इन खिलाड़ियों ने स्कूल में ही स्थापित शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण लिया है।
स्कूल प्रबंधन की और से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews