मोखरा के स्कूल में चल रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण
गांवों के सरपंचों ने की थी शिकायत
महम, 10 मार्च
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि वर्तमान केंद्र तथा राज्य सरकारें भ्रष्टाचार को कतई सहन नहीं करती। महम में चले रहे विकास कार्यों में धांधली नहीं होने दी जाएगी। यदि शिकायत सही मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। सांसद ने शुक्रवार को गांव मोखरा के मॉडल संस्कृति स्कूल में चले रहे भवन निर्माण तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। इस संबंध में गांव के चारों सरपंचों ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मुलाकात करके हस्तक्षेप की मांग की थी। सरपंचों का आरोप है कि निर्माण कार्यों में ठेकेदार व उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली की जा रही है।
जांगड़ा ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात की तथा उच्च अधिकारियों को भी मौके पर ही बुलाया। सांसद ने अधिकारियों को निर्देंष दिए कि निर्माण कार्यों के सैंपल लिए जाएं तथा इन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में धांधली पाई गई तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सख्त है। इस प्रकार की धांधली रोकने के लिए ही ईं टेंडरिंग की व्यवस्था लागू की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। तभी इस पर रोक लगाई जा सकेगी। इस अवसर पर सांसद के साथ गांव के सरपंच, मुकेश खत्री तथा डा. यशवंत जांगड़ा आदि भी उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews