बाल खिलाडियों ने मनाया समाजसेवी महाबीर सहारण का जन्मदिन
कन्या खिलाड़ियों ने किया पौधरोपण
महम
गांव फरमाणा के बाल खिलाडियों को तराशने में अपना योगदान दे रहे फरमाणा के समाजसेवी महाबीर सहारण के 58वें जन्मोत्सव को गांव के बाल खिलाड़ियों ने मनाया। कन्या खिलाड़ियों ने महाबीर के जन्मदिन के उपलक्ष्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में पौधरोपण किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन कामना की।
बुराइयों को त्याग करने के लिए कहा
महाबीर सहारण ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन से बुराइयों के त्याग करने का संकल्प लें।
अगर बच्चे अपने जीवन से बुराई त्यागने का संकल्प ले लेंगे तो इसे वे अपने जन्मदिन का श्रेष्ठ उपहार समझेंगे।
इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान नफेसिह आर्यए डाण् राजेश आर्यए वॉलीबाल के एनआईएस कोच संदीप एकोच सुखवीर सिंहए धर्मेंद्रए नवीन मलिकए अजीत सिंहए श्रीमती संतरों देवीए सुमन रानी व मंजू देवी आदि भी मौजूद रहे। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews