राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़ावटी में लगा लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप
महम
पूर्व प्राचार्या एवं महम के अधिवक्ता कर्मबीर सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़ावटी में विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता की जानकारी दी। इस विद्यालय में लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या अंजू डबास ने की।
कर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों को डेमो करके बताया कि किस प्रकार जरुरत के समय प्राथमिक चिकित्सा से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा व होम नर्सिंग की जानकारी होनी चाहिए। यह अतिउपयोगी साबित हो सकती है।
कैंप में पूनम रानी ने विद्यार्थियों को सलाद को सजाना तथा फ्रूट जैम बनाना सिखाया। इस शिविर में विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए प्राचार्या ने इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करने की घोषणा की। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews