पंजाबी रामा क्लब से निकली श्रीराम व रावण की रथयात्रा

महम
महम में दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया गया। नई अनाजमंडी में रावणए कुंभकर्ण तथा मेघनाथ के पुतलों का दहन किया। पंजाबी राम क्लब के सौजन्य से हुए इस आयोजन में श्रीराम तथा रावण की शोभायात्रा निकाली गई।
पुरानी अनाजमंडी स्थित पंजाबी रामा क्लब मैदान से निकले श्रीराम रथ का पूजन श्याम जुनेजा ने किया। जबकि नई अनाजमंडी में रावण का पुतला दहन डॉ ओपी चिटकारा, थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह तथा तेजेंद्र धींगड़ा के कर कमलो से किया गया।
डॉ ओपी चिटकारा ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने भीतर छुपे रावण को मारकर श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। चिटकारा ने इस आयोजन के लिए पंजाबी रामा क्लब को शुभकामनाएं दी।
थानाध्यक्ष प्रहल्लाद ने कहा कि आज हम संकल्प ले कि नशे से सुर रहकर समाज को आगे बढ़ाएंगे।
महम के मुख्यबाजारों से निकली श्रीराम व रावण सेना की शोभायात्रा का शहरवासियों ने जमकर आनंद लिया। रावण दहन स्थल पर प्रतिवर्ष की भांति मेला भी लगा। मेले में रावण देखने आए नागरिकों ने खूब खरीददारी की।
आयोजन समिति के पदाधिकारी जोगेंद्र मुंजाल तथा जोगेंद्र गिरोत्रा ने बताया कि दशहरा पर्व के प्रति जबरदस्त उत्साह रहा। पुतला दहन स्थल पर श्रीराम तथा रावण की सेना की बीच युद्ध का नाट्य मंचन हुआ। सूरज अस्त होने के साथ ही रावण, कुभकर्ण तथा मेघनाथ के पुतलों को अग्नि दे दी गई। मंच संचालन जोगिंदर गिरोत्रा ने किया इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *